बदायूँ। चम्बल फर्टीलाइजर्स एण्ड केमीकल लिमिटेड कोटा की ओर से बदायूँ जनपद के किसानों के लिये निःशुल्क संचल मृदा परीक्षण प्रयोगशाला बस उपलब्ध कराई गई। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के साथ कलेक्ट्रेट परिसर से किसानों के लिये मिट्टी परीक्षण हेतु सचल मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का अवलोकन करने के लिए बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। डीएम की पहल पर चम्बल फर्टीलाइजर एण्ड केमीकल लिमिटेड के0 के0 बिडला ग्रुप की अग्रणी यूरिया उत्पादक कम्पनी के द्वारा किसानो के लिये सौगात दी गयी। इस कम्पनी के द्वारा यूरिया, डी0ए0पी0, एन0पी0के0 एवं पोटास के उत्पादों के साथ-साथ माइकोन्युट्रिएन्ट फुटकर विक्रेताओ के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराया जाता है। यूरिया उत्पादक कम्पनी की स्थापना वर्ष 1994 में राजस्थान के जिला कोटा में गडेपान स्थान पर की गयी। कम्पनी के पास एक ही स्थान पर यूरिया निर्माण के तीन बडे़ अत्याधुनिक तकनीकी वाले प्लाण्ट हैं, जिनसे लगभग 35 लाख टन यूरिया का उत्पादन प्रतिवर्ष होता है। कम्पनी द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली कीटनाशी दवाएं उत्तम ब्राण्ड में विभिन्न कीटनाशी कम्पनियों से प्राप्त कर किसानों तक पहुचांयी जाती हैं। कम्पनी अपने सभी उत्पादों को उत्तम ब्राण्ड के नाम से बाजार में बिक्री करती है। कम्पनी द्वारा उपलब्ध करायी गयी सचल मृदा परीक्षण प्रयोगशाला द्वारा किसानों के खेतों की मिट्टी की जांच में नाइट्रोजन (ऑर्गेनिक कार्बन), फास्फोरस, पोटास, पी0एच0 एवं ई0सी0 का परीक्षण किया जायेगा और किसानों को यह सुविधा निःशुल्क प्राप्त होगी। जनपद में सचल प्रयोगशाला का रख-रखाव एवं देख-रेख का समस्त उत्तरदायित्व जनपदीय वितरक गोयल खाद भण्डार के स्वामी प्रमोद कुमार गोयल को सौंपा गया और जिन-जिन गांवों में मृदा परीक्षण किया जायेगा उसका माहवार रोस्टर कृषि विभाग से दिया जायेगा, जिससे जनपद के समस्त गावों का परीक्षण कराया जा सके। इस मौके पर सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक बुलन्दशहर अवधेश प्रताप सिंह, उप निदेशक कृषि डाॅ0 रामवीर कटारा, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार, जिला उद्यान अधिकारी डाॅ0 सुनील कुमार भी उपस्थित रहे।