बदायूं। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर पदाधिकारियों की बैठक जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में दिनांक 11 दिसंबर की प्रांतीय भारत जोड़ो ब्रज क्षेत्र की यात्रा के आगमन को लेकर विचार विमर्श किया गया, जिसमें तय किया गया की यात्रा को बदायूं में ठहराया जाएगा और प्रातः 9:00 यात्रा शुरू होगी बदायूं से कचहरी होते हुए लालपुल होते हुए नौशेरा होते हुए पर यात्रा 25 किलोमीटर चलकर बुटला दौलत पर समाप्त होगी ।यात्रा प्रातः 8:00 से चलकर अपरांह 1:00 उझानी पहुंचेगी जहां पर के दोपहर का विश्राम होगा, तदोपरांत यात्रा पुन 3:00 से प्रारंभ होकर साए 6:00 बजे बुटलाल दौलतपुर पर समाप्त होगी। यहां यात्रा का समापन होगा ।इसके बाद यह यात्रा कासगंज जनपद में जाकर रात्रि विश्राम करेगी। इस अवसर पर जिला महिला कांग्रेस के अध्यक्ष सुनीता सिंह ने श्री माधवी साहू को जिला महिला कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया एवं ए प्रिया आर्या को महिला कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई, उपस्थित सभी कांग्रेस जनों ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया, इस अवसर पर जिला महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष श्रीमती उपासना सिंह जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इगलास अहमद जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राम रतन पटेल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सलारपुर के अध्यक्ष विनय मिश्रा जी प्रमोद कुमार बशीर अहमद राजीव कुमार आर्य कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।