उझानी। ए0पी0एस0 इण्टरनेषल स्कूल, उझानी में ’हैड वर्ड पब्लिकेशन कंपनी’ द्वारा ’आधुनिक शिक्षण पद्धति नई शिक्षा नीति’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन कराया गया। इस कार्यशाला की रिसोर्स पर्सन विदुषी मान थी। आप एक जोशीला प्रशिक्षित है, जो पिछले पांच वर्षों से लगभग सात हजार शिक्षकों को विभिन्न कार्यशालाओं के माध्यम से प्रशिक्षण दे चुकी है। आप ध्वनि विज्ञान, भाषा विद, वाचन युक्तियों की निर्देशिका, लेखन प्रक्रिया की निर्देशिका, गणित में सौंदर्य की अन्वेषिका, मांटेसरी पद्धति शास्त्र की ज्ञाता, पाठ योजना, पाठ्यक्रम निर्माण, शिक्षकों और छात्रों में विकास मानसिकता को बढ़ावा देना, बचपन की देखभाल और पाठ्यक्रम नई षिक्षा नीति 2020 की ज्ञाता है। विद्यालय में आयोजित इस कार्यशाला में टीचर्स को अलग-अलग टेबिल के अंतर्गत बैठने की व्यवस्था थी। इस बात का ध्यान रखा गया कि प्रत्येक टेबिल पर लगभग सभी विषयों के टीचर्स प्रतिनिधि हो। कार्यशाला में लगभग सभी विषयों पर चर्चा व सामूहिक चर्चा हुई। विषय को सुगम बनाने के लिए बैन डायग्राम व डायग्राम के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया। इसमें शिक्षकों ने निर्धारित जानकारी देकर ज्ञानार्जन किया। इस बात का ध्यान रखा गया कि हर टेबल से शिक्षकों द्वारा प्रस्तुती हो। विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, हिंदी, सामाजिक विषय सभी पर चर्चा हूई। छात्रों में नई सोच विकसित करना, उनके अधिगम के नए नए तरीकों के संदर्भ में भी चर्चा हुई। यह कार्यशाला टीचर्स के लिए बहुत उपयोगी सिद्व हुई। विद्यालय की उपप्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने विदुषी मान का स्वागत करते हुए उनके बारे में प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रविंद्र भट्ट ने कार्यालय को शिक्षकों के लिए लाभप्रद बताया। आपने कहा कि हमने जो यहाँ सीखा है, हमें उसका अपने षिक्षण में उपयोग करना चाहिए क्योंकि यह टीचर्स व स्टूडैंट्स दोनो के ही हित में है। कार्यशाला का समापन सूक्ष्म जल-पान के साथ हुआ।