उझानी।थाना क्षेत्र के गांव में बीती रात दंपंति की जलकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जब कि दिल्ली से आए मृतक के बेटे का आरोप है कि उसके माता पिता की हत्या की गई है।
मंगलवार की रात कोतवाली क्षेत्र पंचायत के ग्राम संजरपुर गुलाल निवासी राजेंद्र चैहान (58) पुत्र रघुवीर व उनकी पत्नी राजवती दोनो अपने घर में अकेले रह रहे थे जबकि उनके दो बेटे विक्रम चैहान व सुमित चैहान पेंटिग की ठेकेदारी दिल्ली में करते है तीसरा व चैथा बेटे गौरव व अनुराग चैहान एलईडी बनाने का काम अपने भाईयो के साथ रहकर करते है। मृतक दंपंति के पुत्र गौरव को 8.11बजें उसके बाबा ने सूचना दी कि बेटा जैसे बैठे हो वैसे घर चले आओ।बाबा की खबर मिलते ही चारों भाई एक साथ दिल्ली से अपने गांव आ गए जब उन्होने अपने माता पिता के जले हुए शवों को देखा तो उनमे चीख पुकार मच गई।उन्होने बताया कि हमारी किसी से कोई रंजिश नही थी न ही किसी बात की कोई परेशानी थी शवों को देखकर चीख पुकार मच गई वही गांव में हुई दोहरी मौत की खबर आग की तरह फैल गई और देखने वालों की भीड लग गई।ग्राम प्रधान सुमन वीर सिह ने बताया कि घटना मंगलवार सायंकाल 4 बजे की है क्योकि घर के दरवाजे खुले पड़े थे।बैठक में दोनो की चारपाई अलग अलग बिछी हुई थी,लेकिन कमरे में दोनो कैसे पहुचे आग कैसे लगी आसपास रखा सामान नही जला यह सब भविष्य के गर्त में छिपी बात है।वहीं पडोस में रह रहे वीरेंद्र सिंह ने हमारे लिए सूचना दी हमने मृतक के चचेरे भाई सत्यवीर को बुलाकर घर में जाकर देखा तो शव जल रहे थे जिसकी सूचना हमने डाॅयल 112 को काल की उनकी सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई उन्होने दोनो शवों को कब्जे में लेकर रात में ही पोस्टमार्टम को भेज दिए है।इस सवंध में गौरव से पूछा गया आप तहरीर हत्या की देगे क्या जिस पर उसने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कोतवाली पुलिस में तहरीर देगे। घटना के संवंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ओमकार सिह का कहना कि मामला प्रथम दृष्ट्या आत्म हत्या का है।