दबंगों ने उसकी भूमि पर किया अवैध कब्जा बिल्सी। नगर के इस्लामनगर रोड पर कुछ दंबगों ने एक दलित की भूमि पर अवैध कब्जा कर उस पर अपना निर्माण कर लिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत पिछले दिनों एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी बिल्सी से की है। बावजूद इसके पीड़ित को कोई न्याय नही मिला। वह आज भी दर-दर की ठोकरें खा रहा है। जिससे उसमें रोष है। नगर के मोहल्ला संख्या दो निवासी किशनचंद्र पुत्र टीकाराम ने बताया कि पिछले दिनों ने उसने एसडीएम और सीओ को एक प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें उसने कहा कि उसकी गांव अगोल परगना कोट में स्थित गाटा संख्या 973 रकवा 0.134 एवं गाटा संख्या 974 में 0.145 भूमि में एक तिहाई के मालिक और स्वामी है। जिसमें उनके भाई लीलाधर ने उपरोक्त भूमि में से अपने हिस्से की भूमि बिना कानूनी कार्रवाई और जायज बटबारे के बिना नगर के एक दंबग व्यक्ति को 27 और 28 जनवरी को विक्रय कर दी है। लेकिन उक्त भूमि पर दंबग उनके हिस्से की भूमि पर जबरिया अवैध कब्जा कर अपना निर्माण करा रहा है। जिसे न्यायहित में रोक लगाए जाना आवश्यक है। पीड़ित ने इसकी जांच कर उक्त भूमि पर हो रहे जबरिया अवैध कब्जा करके हो रहे निर्माण कार्य रोक लगाएं जाने की मांग की है। मगर किसी भी अधिकारी ने उसके प्रार्थना पत्र पर कोई गौर नहीं किया। वह आज भी अपनी भूमि को हासिल करने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है। पीड़ित किशन चंद्र का कहना है कि वह शीघ्र इस प्रकरण को लेकर शीघ्र उच्चाधिकारियों को अवगत कराएगें। ताकि उन्हे न्याय मिल सके।