पीड़ित पत्नी और पिता का है बुराहाल बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव बैरमई खुर्द निवासी ई-रिक्शा चालक पिछले तीन माह पहले नगर के सिरासौल रोड स्थित एक मिस्त्री की दुकान पर अपना ई-रिक्शा को ठीक कराने के लिए आया था। उसके बाद वह आज तक अपने घर नहीं पंहुचा है। जिसके बाद उसकी पति और पिता का बुराहाल है। ज्ञात रहे कि क्षेत्र के गांव बैरमई खुर्द निवासी लक्ष्मी नारायण का पुत्र 33 वर्षीय पुत्र रुपकिशोर उर्फ पप्पू नगर में ई-रिक्शा चलाता था। वह बीती 15 नवंबर को वह अपना इ-रिक्शा लेकर आया था। जिसमें कुछ काम कराने की बात कह रहा है। उसके पिता ने बताया कि वह नगर के सिरासौल रोड स्थित एक मिस्त्री की दुकान पर अपना ई-रिक्शा को ठीक कराता था। उस दिन भी वह इसी की दुकान पर गया था। उसके दिन के बाद वह आज तक वापस घर नहीं आया है। आज ई-रिक्शा चालक पप्पू की पत्नी अंशु गुप्ता और उसके पिता लक्ष्मी नारायन ने कोतवाली पुलिस से उसका सुराग लगाने की गुहार लगाई है।