कोरोना वायरस संक्रमण अब भले कम हो मास्क नहीं पहनने पर यहां काटे जा रहे चालान
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब भले ही तेजी से कम हो रहे हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से कोविड 19 को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर चालान भी काटे जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से 517252 लोगों का अब तक मास्क नहीं पहनने पर चालान किया जा चुका है. 15 जून 2020 से अब तक 423779 जरूरतमंद लोगों को मास्क भी वितरित किए गये हैं.
इस बीच देखा जाए तो दिल्ली सरकार के सिविल डिफेंस वालंटियर की ओर से चालान काटने को लेकर दिल्ली पुलिस स्थिति स्पष्ट कर चुकी है. लेकिन अभी भी सिविल डिफेंस वालंटियर्स की ओर से लोगों के कोविड 19 के चालान काटे जा रहे हैं. पुलिस की ओर से सिविल डिफेंस वालंटियर्स की ओर से काटे जाने वाले चलाना को कानूनी रूप से सही भी नहीं बताया.
वहीं, आधिकारिक रूप से यह भी कहा था कि इन वॉलिंटियर्स को चालान काटने का कानूनी अधिकार नहीं है. बावजूद इसके अभी भी वॉलिंटियर्स की ओर से चालान काटने का काम किया जा रहा है.
Delhi Police के इस बयान के बाद से अभी तक दिल्ली सरकार की ओर से सिविल डिफेंस वालंटियर्स को लेकर किसी प्रकार का कोई नया आदेश जारी नहीं किया गया है. न ही इस पर सरकार की ओर से कोई स्पष्टीकरण दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की ओर से में 12 फरवरी को दिल्लीभर में अलग-अलग मामलों में 38 चालान काटे गए. मास्क नहीं पहनने को लेकर सबसे ज्यादा 37 चालान किए गए. वही सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर एक चालान काटा गया. कल 209 जरूरतमंद लोगों को मास्क भी वितरित किए गए.
वहीं, देखा जाए तो मास्क नहीं पहनने पर अब तक 517252 लोगों का चालान किया जा चुका है. सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर 3421 लोगों का चालान हो चुका है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर अब तक 38452 लोगों का चालान किया गया है. वहीं अभी भी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने पर लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा जारी है.
