सहसवान – कोरोना वायरस को हराने के लिए कोविड-19 वैक्सीन लगाने का अभियान चलाया जा रहा है । तीसरे चरण मे शुक्रवार को कोतवाली प्रांगण मे सुबह नौ बजे से एमओआईसी डॉ0 इमरान हसन सिद्दीकी के निर्देशन मे अस्पताल कर्मचारियों का टीकाकरण शुरू किया गया। कोतवाली में लगाए गए कैंप में सबसे पहले पहुंचकर सीओ रामकरन ,कोतवाल पंकज लावानियां ने टीका लगवाया । इसके बाद एसएसआई अमरपाल सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने वैक्सीनेशन कराया। अधिकारियों ने संदेश दिया है कि कोविड-19 वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है । कोरोना से बचने के लिए हर व्यक्ति अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाये । शुक्रवार की सुबह नौ बजे से कोतवाली प्रांगण मे स्वास्थ्य कर्मियों ने कोविड-19 का वैक्सीनेशन शुरू किया । सीओ रामकरन , कोतवाल पंकज लावानिया ने सबसे पहले वैक्सीन लगवाई। दोनों अधिकारियों ने कर्मचारियों एवं जनपद वासियों को संदेश दिया है कि कोरोना को हराने के लिए टीका लगवाना जरूरी है। इस घातक बीमारी से बचने के लिए सभी को टीका लगवाना होगा । एमओआई सी डॉ0 इमरान हसन सिद्दीकी ने कहा कि वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है मन में किसी प्रकार का संदेह न करे। अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाए, जिससे कोरोना को हराया जा सके। गया, कुल 234 पुलिस कर्मियों ने टीका लगाने का लक्ष्य है । जबकि चार बजे तक 160 पुलिस कर्मियों का टीकाकरण हुआ था । ड्यूटी पर बाहर रहे पुलिस कर्मियों का नहीं हुआ टीकाकरण जिनको बाद मे टीका लगाया जाएगा ।