​​​​​बिलारी में क‍िसानों की महापंचायत, क‍िसान नेता नरेश ट‍िकैत भी पहुंचे

12_02_2021-bilari_kisan_panchyat_21361168_1660168

मुरादाबाद।  ज‍िले के ब‍िलारी में शुक्रवार को नए कृषि कानून व‍िरोधी महापंचायत की शुरुआत हो गई है। इसमें कई ज‍िलों के क‍िसान शाम‍िल हुए हैं। महापंचायत में क‍िसानों के ल‍िए पेयजल के साथ लंगर का भी इंतजाम क‍िया गया है। महापंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत भी पहुंचेे। व‍िधायक समेत अन्‍य ने उनका स्‍वागत क‍िया। 

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश, मंडल और जिले के सभी नेता महापंचायत में किसानों को पहुंचने का आह्वान क‍िया था। इसके अलावा मजबूत मंच तैयार किया गया है ताकि हरियाणा की तरह मंच टूट न जाएं। पुलिस-प्रशासन ने महापंचायत के लिए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। महापंचायत में हर तरफ क‍िसान ही क‍िसान नजर आ रहे हैं।

ये क‍िसान नेता हुए शाम‍िल 

भारतीय किसान यूनियन की बिलारी में होने वाली महापंचायत भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत व युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत के अलावा प्रदेश अध्यक्ष समेत कई बड़े नेता शाम‍िल हुए। 

मुरादाबाद, सम्भल समेत पांच जिलों के किसान कर रहे भागेदारी

सहकारी गन्ना विकास समिति के प्रांगण को बिलारी में होने राष्ट्रीय महापंचायत में मुरादाबाद, सम्‍भल समेत पांच ज‍िलों के क‍िसान शाम‍िल हुए हैं। सुबह नगरपालिका के सेनेटरी इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बुलडोजर की मदद से पंचायत स्थल को समतल कराया। इसके अलावा कोतवाली प्रभारी मदन मोहन चतुर्वेदी आदि ने वाहनों के पार्किंग स्थल का जायजा लिया। 

भाकियू के स्वयंसेवक संभाल रहे व्यवस्था

प्रांतीय प्रमुख महासचिव विजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि भाकियू के स्वयंसेवक भी व्यवस्था बनाने में प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। अमित चौधरी, कुंदरकी ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह, रामऔतार सिंह याद भी मौजूद रहे। महापंचायत के मुख्य बिंदु-तीनों कृषि अध्यादेश वापस हों, 26 जनवरी की घटना की न्यायिक जांच, निर्दोष लोगों को रिहा किया जाए, एमएसपी से कम करने वालों के खिलाफ कानून बनाकर अपराध घोषित किया जाना चाहिए ।