मण्डलायुक्त ने बाढ/अतिवृष्टि की आपदा से निपटने बचाव व राहत कार्यों की समीक्षा की

पीलीभीत। मण्डलायुक्त संयुक्ता समद्दार की अध्यक्षता में बाढ/अतिवृष्टि की आपदा से निपटने हेतु बचाव व राहत कार्यों की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान उन्होंने बाढ़ से प्रभावित ग्रामों के सम्बन्ध में जानकारी ली, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) द्वारा अवगत कराया गया कि 21 ग्राम प्रभावित हुये हैं, प्रभावित ग्रामों में किसी भी प्रकार की जनहानि व पशु हानि नहीं हुई। बाढ/अतिवृष्टि से फसलों व कच्चे मकानों को नुकसान हुआ है। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रभावित ग्रामों की सर्व का कार्य कराया जा रहा है और फीडिंग कराई जा रही है, सदर तहसील का सर्व कार्य व फीडिंग का पूर्ण किया जा चुका है। मा0 महोदया द्वारा अन्य तहसील में सर्वे व फीडिंग के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये गये, जिससे कि बाढ/प्रभावित व किसानों को समय से मुआवजा मिल सके। बैठक के दौरान मा0 महोदया द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गई, समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रभावित ग्रामों में टीम के माध्यम से दवाईया वितरित कराई जा रही है। मा0 महोदया द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि ग्रामों में फोगिंग व दवाईयों के छिडकाव में तेजी से कराना सुनिश्चित किया जाये जिससे कि लोगों को डेंगू व मलेरिया व अन्य घातक बीमारियों से बचाव हो सके। समीक्षा के दौरान महोदया द्वारा प्रसवों की संख्या के सम्बन्ध में जानकारी ली और प्रवसों की संख्या में बढोत्तरी करने के निर्देश दिये गये तथा निर्देशित किया गया आयुष्मान कार्ड व बूस्टर में प्रगति कम पाये जाने पर तेजी से कार्य कराना सुनिश्चित किया जाये। बैठक के दौरान उन्होंने धान खरीद के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। मा0 महोदया द्वारा पशुओं के टीकाकरण के सम्बन्ध में जानकारी ली, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि टीकाकरण कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य विकास अधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री रामसिंह गौतम, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आलोक कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभिन्यता विद्युत सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
डॉ यासीन खान
