गोरखपुर। गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के एक मेडिकल स्टोर संचालक को असलहा सटाकर बदमाशों ने करीब आठ लाख रुपये की लूट की है। मेडिकल स्टोर संचालक का नाम जय प्रकाश यादव है। वह गोला थाना क्षेत्र के ग्राम छितौना के निवासी हैं।भर्रोह कस्बे में जय प्रकाश का एक मेडिकल स्टोर है। बुधवार सुबह करीब छह बजे जय प्रकाश अपने मेडिकल स्टोर जा रहे थे। वह अभी भर्रोह कस्बे में पहुंचे ही थे कि बाइक पर सवार बदमाशों ने असलहा सटाकर उन्हें रोका। बताया जा रहा है कि रुपया हुंडी कारोबार से जुड़ा हुआ है। जय प्रकाश सुबह यह रुपया बाड़ीतरया गांव के एक व्यक्ति को देने जा रहे थे। जय प्रकाश के मुताबिक वह बैग को आगे गले में टांगकर लेकर बाइक से जा रहा था। कुछ लोग थोड़ी-थोड़ी दूरी पर बाइक से मौजूद थे। भर्रोह में पहुंचते ही बाइक सवार दो व्यक्ति ने असलहा सटाकर उसे रोका और बैग निकाल लिया।बैग लेते ही तीन बाइकों पर सवार छह व्यक्ति वहां से भाग निकले। जय प्रकाश ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है। उनकी सूचना पर पुलिस भी एक्टिव हो गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला श्याम देव बिंद, प्रभारी निरीक्षक गोला संतोष कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गये। बाद में पुलिस टीम जय प्रकाश को लेकर कई किलोमीटर तक उस दिशा में गई, जिस तरफ बदमाश गए हुए थे। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह का कहना है कि घटना की छानबीन की जा रही है। पुलिस टीम लोगों से जानकारी भी ले रही है। अभी तक व्यापारी से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।