बदायूं । जिला बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष ओंकार सिंह के नेतृत्व में बस ऑपरेटरों ने बदायूं प्राइवेट स्टैंड पर टैक्सी पार्किंग बनाए जाने का विरोध करते हुए एक ज्ञापन जिलाधिकारी दिया। जिला बस आपरेटर यूनियन के अध्यक्ष ओंकार सिंह ने बताया कि पूर्व में 1964 से से हमारा प्राइवेट बसों का संचालन श्री कृष्णा इंटर कॉलेज के सामने स्थित प्राइवेट बस स्टैंड से हुआ करता था परंतु 1989 में दंगा होने के बाद हमारा बस स्टैंड तत्कालीन विक्टोरिया पार्क में स्थानांतरित कर दिया गया और वहां पर नगर पालिका ने यात्री शेड ब संचालन हेतु अलग-अलग शेड रूटों के बना कर दिए जिस पर कि हमारी बसें आज भी नगर पालिका को प्रतिबस, प्रति चक्कर ₹50 देकर संचालित हो रही है हमारे विभिन्न रूटों पर चलने वाली बसें लगभग 300 है जिसके लिए यह जगह भी कम पड़ जाती है अपितु इस पर टैक्सी स्टैंड पार्किंग बनाए गया तो जगह बहुत संकुचित हो जाएगी एवं टैक्सी एवं बसों का एक ही प्रकार का व्यवसाय होने के कारण आपस में तकरार भी रहेगी जहां पर हमारा पुराना बस स्टैंड था अगर नगर पालिका वहां पर टैक्सी पार्किंग बना दे तो ज्यादा उचित रहेगा। जिलाधिकारी महोदय ने बात सुनकर नगर मजिस्ट्रेट महोदय को उचित कार्रवाई हेतु निर्देश किए। इस अवसर पर जिला बस आपरेटर यूनियन के महासचिव मुसत्ताहिद खान राजू जैन असलम मियां, शराफत हुसैन विवेक कुमार, मिंटू गुप्ता, रामेश्वर दयाल, बख्तियार उद्दीन, हसन मियां ,दिनेश गौड़, प्रेमपाल आदि मालिकान उपस्थित रहे।