न्यूरिया। नगर के मोहल्ला मोहम्मद यार खा निवासी अकील अहमद की किराना स्टोर से बीती रात नगर के मोहल्ला अब्दुल रहीम निवासी बाल अपचारी जैनुल पुत्र सगीर अहमद ने किराना स्टोर में घुसकर चोरी की थी परिवार के जाग जाने पर फरार हो गया था क्योंकि घर के अन्दर से दुकान का रास्ता है युक्त चोरी की घटना की नामजद थाना न्यूरिया में स्टोर स्वामी द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था पुलिस द्वारा पकड़े गए चोर की निशान देही पर चोरी के 21हजार रुपये आधार कार्ड व भारतीय स्टैट बैंक की पास वुक बरामद हुई चोर को गिरफ्तार करने में एस एस आई देवेन्द्र कुमार हेड कांस्टेबल शाहिर हुसैन कांस्टेबल मनोज कुमार थे युक्त घटना के मामले में न्यूरिया पुलिस ने बाल अपचारी जैनुल पुत्र सगीर अहमद को धारा 457/380/411 के तहत न्यायालय में पेश किया है