बारिश में मकान का कमरा ध्वस्त होने से किसान की मौत,भतीजे की हालत गंभीर

WhatsApp-Image-2022-09-23-at-7.00.52-PM

मुजरिया। थाना क्षेत्र के ग्राम सगराय में एक पुरानी बैठक राधेश्याम की थी । जिस पर विगत शाम सभी लोग बैठे थे। बरसात हल्की होने के बाद पड़ोस के आधा दर्जन लोग अपने अपने घर चले गए।

राधेश्याम उनका भतीजा राहुल दोनों अपनी बैठक पर बैठे रहे। तेज बरसात आने पर बैठक पूरी तरह से धराशाई हो गई। जिसके नीचे दबने से 55 वर्षीय राधेश्याम की मौके पर ही मौत हो गई। राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया ।प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया।

राधेश्याम के परिवार वालों ने पोस्टमार्टम नहीं कराया ।कछला गंगाघ घाट पर दाह संस्कार कर दिया ।बरसात के मौसम को लेकर पुराने मकान में रह रहे लोगों में दहशत व्याप्त हो गई है। जिसको लेकर सभी लोग अपने घर से बाहर पन्नी डालकर रहने को मजबूर हैं ।इस घटना को लेकर पुराने मकानों में रह रहे ग्रामीण जनता मैं दहशत व्याप्त है। पुराने मकानों में रह रहे परिवारी जन घर से बाहर पन्नी डालकर या झोपड़पट्टी में रहने को मजबूर है।