सहसवान । मुजरिया थाना क्षेत्र के ग्राम कोल्हाई में बड़ी तादाद में झोलाछाप डॉक्टर और अपनी अपनी दुकानें खोल कर लोगों की जिंदगी से खिलबाड़ कर रहे हैं,पूर्व में एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा रेलई गांव के एक बच्चे मौत हुई थी,जिसका मृत बच्चे के परिवार व डॉक्टर में समझौता हो गया था और डॉक्टर फिर से अपने क्लिनिक को चलाता आ रहा है। ऐसा ही मामला आज 9 फरवरी 2021 मंगलवार को सामने आया ग्रामीणों की माने तो बिहारीपुर मार्ग कोल्हाई पर एक क्लिनिक पर जब अफरा तफरी मच गई जब समसपुर बल्लू निवासी आराम सिंह की एक मासूम पौत्री की इलाज के दौरान डॉक्टर की दुकान पर ही बच्ची की मौत हो गई लोगों की माने तो गले की सिकाई करते वक्त बच्ची की मौत हो गई जबकि बच्ची सिकाई न करने को कहती रही और डॉक्टर जब तक सिकाई करता रहा जब तक बच्ची की मृत्यु हुई तब तक। ग्रामीणों की भीड़ जमा होते देख डॉक्टर मौका पाकर अपना क्लीनिक बंद कर भाग गया , लोगों की माने तो संज्ञान में आया है कि डॉक्टर और बच्चे के परिवार वालों ने आपस में बातचीत कर मामला शान्त कर लिया गया है। अब देखना यह होगा क्या स्वास्थ्य विभाग इन झोलाछाप डॉक्टरों पर अपना शिकंजा कस पाएगा या नहीं, या फिर आम आदमी एक बाद एक इन झोलाछापों का शिकार होता रहेगा और या प्रशासन कुंभकर्णी नींद से जागेगा।कुछ छुटभैया नेता फैसले के लिए बच्ची के परिजनों पर दबाव बना रहे थे । पुलिस को कोई तहरीर नही दी गई थी ।