मुजरिया। जरीफ नगर थाने के गांव बिचोला के अमित निवासी बिचौला टप्पा जामिनी 4 दिन पूर्व दिल्ली काम करने गए थे। पुष्पेंद्र 15 दिन पूर्व नोएडा मजदूरी करने गए थे । इनके गांव के सर्वेंद्र, पप्पू टेलर तथा संजय यह सभी लोग नोएडा में मजदूरी करने गए थे। जहां विगत दिन एक नाले की सफाई करते समय नाले की दीवार के नीचे दबने से अमित और पुष्पेंद्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पप्पू टेलर का पैर टूट गया। सर्वेंद्र की हालत गंभीर है ।अस्पताल में भर्ती है। अमित यादव स्नातक में पढ़ाई संभल जिले के बबराला डिग्री कॉलेज में अध्यनरत था जो 4 दिन पूर्व नोएडा मजदूरी करने गया था जो घटना स्थल पर ही मौत हो गई परिजन सूचना पर नोएडा रवाना हो गए हैं। पुष्पेन्द्र यादव 25 दिन पूर्व मजदूरी करने नोएडा गया था जिसके पत्नी अनीता दो पुत्री शिवानी,रोशनी व दो पुत्र अमरजीत ,नरेंद्र परिवार में है जिसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। भगवान सिंह यादव के तीन पुत्र थे एक की मौत,दूसरा बेहोश हालत में अस्पताल में भर्ती है।