आगरा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा महानगर द्वारा राजा हरिश्चंद्र मोक्षधाम वार्ड 34 में स्वच्छता अभियान चलाकर,श्रमदान किया गया। स्वच्छता अभियान का शुभारंभ महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ हरिश्चंद्र मोक्ष धाम पर झाड़ू लगाकर किया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा स्वच्छता के माध्यम से हम कई बीमारियों से बचने के साथ अपनी अलग पहचान बना सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी महानगर के द्वारा सभी 22 मंडलों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। गौरतलब है कि सेवा पखवाड़े के तहत भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा कई सेवा कार्य चल रहे हैं। स्वच्छता अभियान में प्रमुख रुप से महानगर अध्यक्ष भानु महाजन , हेमंत भोजवानी , मनोज गर्ग , यादवेंद्र शर्मा , मनोज राजौरा , भुवन भूषण शर्मा नवीन गौतम , नवीन प्रजापति , हाजी अल्ताफ , ज्ञानेंद्र कुलश्रेष्ठ , प्रतिमा भार्गव , आशीष पाराशर ,रितेश भारद्वाज ,रवि टण्डन, सुधीर टंडन , आदेश त्यागी , महानगर मीडिया प्रभारी सुनील करमचदानी ,रोहित कात्याल ,अमित शर्मा , राकेश जाटव ,आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।