बिल्सी। विकास खंड अंबियापुर पर तैनात खंड शिक्षाधिकारी ;बीईओद्ध राशिद अनवर सिद्दीकी के स्थान पर बीएसए रामपाल सिंह ने फिरोजाबाद जिले से स्थानांतरण होकर आएं नवागत बीईओ तरुण कुमार को अंबियापुर ब्लाक की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा उन्हे वजीरगंज ब्लाक का चार्ज दिया गया है। उन्होने आज मंगलवार को कार्यालय पंहुच कर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वह मूलतः प्रयागराज जिले के रहने वाले है। वह इससे पहले फिरोजाबाद जिले के टूंडला ब्लाक में बीईओ के पद पर तैनात थे। उन्होने कहा कि अंबियापुर विकास क्षेत्र में बेसिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाना ही प्राथमिकता रहेगी। साथ ही शासन द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ बच्चों को समय पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष सुशील कुमार चौधरी आदि मौजूद रहे।