बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या एक की साहूकारा बस्ती निवासी आकाश वार्ष्णेय पुत्र कैलाश चंद्र वार्ष्णेय ने भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा के तहत जूनियर रिसर्च फेलोशिप;जेआरएफद्ध की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। वह भविष्य में विश्वविद्यालय में प्रोफेसर की सेवा में चयन को छात्रों को बेहतर शिक्षा ग्रहण कराएंगे। वह अपनी इस सफलता का श्रेय अपने ताऊ निर्देश कुमार वार्ष्णेय मुनीम जी को देते है। आकाश ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा नगर के बीडीवी कालेज और बीएससी और एमएससी की परीक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण की है। उन्होंने जेआरएफ की परीक्षा मैथमेटिक्स एवं विज्ञान विषय से उत्तीर्ण की है। जिसमें उनकी आल इंडिया रैंक 135 रही है।