बदायूँ ।लार्ड कृष्णा इन्टरनेशनल स्कूल, में हिंन्दी दिवस सप्ताह के चलते अन्तिम दिन शनिवार को स्कूल में इण्टर हाउस बाल कवि सम्मेलन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों ने बढ़ चढकर भाग लिया । शनिवार को आयोजित बाल कवि सम्मेलन में विद्यार्थियों ने कविताओं की रस वर्षा से श्रोता झूम उठे । कवि सम्मेलन का आयोजन स्कूल अध्यक्ष श्री वेदव्रत त्रिवेदी एवं उपाध्यक्ष श्री तेजस्वा त्रिवेदी और स्कूल निदेशक श्रीमती छवि शर्मा व श्रीमती रीता शर्मा व श्री देवव्रत त्रिवेदी व स्कूल प्रधानाचार्या डा0 अनुनन्दिनी शर्मा की उपस्थिति में हुआ । कवि सम्मेलन में कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थिओं ने प्रतिभाग किया । स्कूल अध्यक्ष श्री वेदव्रत त्रिवेदी द्वारा बच्चों की प्रंशसा करते हुए साहित्य के महत्व को समक्षाया गया और महत्वपूर्ण कवियों जानकारियां प्रदान की गई । बाल कवि सम्मेलन का आयोजन चारों हाउस में किया गया ंजो क्रमशः एक्वा हाउस (आराध्या, सौरभ, तान्या, अमित, प्रेणा) इग्निस हाउस (अवनि, वेदांश, आलयन) टेरा हाउस (प्रकृति, मिस्टि, अभय, अलफिया) वेनटस हाउस (तानजिल, आरोही, नवयांशु, मोनिका) आदि छात्र-छात्राओं ने बाल कवि सम्मेलन में भाग लेकर अपने-अपने हाउस का प्रतिनिधित्व किया । कवि सम्मेलन में उपस्थित विद्यार्थियों ने वीर रस, श्रृंगार और हास्य रस से ओत-प्रोत रचनाओं के माध्यम से देशप्रेम, भाईचारा और प्रकृति प्रेम का संदेश दिया । कवि सम्मेलन के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से, छात्रों में छिपी रचनात्मक प्रतिभा को उभारने तथा आपसी सौहार्द विकसित करने हुेतु कार्यक्रम आयोजन किया गया । कार्यक्रम के समापन पर सभी छात्र-छात्रायें व अध्यापक-अध्यापिका भी मौजूद रहें ।