बदायँू। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना मोर ड्राॅप मोर क्राॅप अन्तर्गत जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत व सम्बंधित अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति के सदस्यों सहित प्रधानमंत्री कृषि योजना मोर ड्राप मोर क्राॅप कार्यक्रमों हेतु कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में अनुमोदन समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला उद्यान अधिकारी डाॅ0 सुनील कुमार द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद बदायूँ को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत प्राप्त लक्ष्य 1728 हैक्टेयर (ड्रिप 605 हैक्टेयर, पोर्टेबिल स्प्रिंकलर 678 हैक्टेयर, मिनी स्प्रिंकलर 100 हैक्टेयर, माइक्रो स्प्रिंकलर 110 हैक्टेयर, रेनगन 235 हैक्टेयर) का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। लघु कृषकों हेतु प्रति हैक्टेयर 90 प्रतिशत अनुदान देय है। अन्य कृषकों/2.0 हैक्टेयर से अधिक भूमि क्षेत्रफल के कृषकों को 80 प्रतिशत अनुदान देय है। डीएम ने निर्देश दिए कि केला, आलू फसलों के साथ-साथ बागवानी में भी ड्रिप सिस्टम लगवाया जाये, साथ ही डार्कजोन के ब्लाकों को विशेष महत्व दिया जाये। डीएम ने उप कृषि निदेशक डाॅ0 रामवीर कटारा एवं जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार को निर्देश दिए कि वह अपने स्तर से कृषि तकनीकी सहायकों को कृषि फसल में ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई कार्यक्रम लगाने के लिए कृषक पंजीकरण उद्यान विभाग में कराने हेतु निर्देशित करें। इस अवसर पर अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।