न्यूरिया। टनकपुर हाईवे पर स्थित पिपरिया अगरु में अध्यापकों की कार पेड से टकराई दो अध्यापिका सहित तीन हुए घायल जानकारी के मुताबिक पीलीभीत नौगांव पकड़िया निवासी अध्यापक सूरजपाल अपनी कार से पीलीभीत की निवासी अध्यापिका हिमांची व मुनीशा न्यूरिया के सैन्ट जुवैदा पब्लिक इन्टर कालेज में कार द्वारा पढाने आ रहे थे कार को सूरजपाल चला रहे थे टनकपुर हाईवे पर स्थित पिपरिया अगरु में कार के सामने गाँव के बच्चे आ गये उनको बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित हो गई और जाकर सामने पेड़ से टकरा गई कार में बैठी दोनों अध्यापिकाये व अध्यापक घायल हो गए की पुकार की आवाज पर गांव वाले इकट्ठा हो गए तुरंत गांव वालों ने एंबुलेंस बुलाई और उनको इलाज के लिए पीलीभीत अस्पताल भिजवाया घटना की सूचना पर न्यूरिया पुलिस मौके पर पहुंची तब तक घायल पीलीभीत अस्पताल जा चुके थे सुमित राठौर