बदायूं। खतौली(मुज़्ज़फ़रनगर) में आयोजित अंतरराजीय कबड्डी प्रतियोगिता में ब्लूमिंगडेल स्कूल के छात्रों का प्रदर्शन उत्तम रहा।स्कूल से 11 छात्रों ने उत्तम प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया।टीम कप्तान सूर्यांश शँखधार के साथ रहबर,अहद,लारैब,हसन,साद,गर्वित, अब्दुल रहमान खान,अल-लाज़ी ख़ान,दिलीप व शेख़ अमीर कमरुल हसन ने क़ाबिले-ए-तारीफ़ खेल का प्रदर्शन किया।शेख़ अमीर कमरुल हसन को धनराशि पुरस्कार व स्मृति चिन्ह से भी सम्मानित किया गया।टीम को त्रिमोहन कुमार व शुभम तिवारी का सानिध्य प्राप्त रहा।स्कूल पहुँचने पर प्रधानाचार्या शोभा फ़्रांसिस ने मेडल पहना कर सब को सम्मानित किया।स्कूल निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता,अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता,मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता,श्वेता मेहँदीरत्ता व प्रधानाचार्या शोभा फ़्रांसिस ने इस उपलब्धि पर सब को बधाई दी।