उत्तराखंड में चमोली आपदा का दौरा करेंगे यूपी के तीन मंत्री -योगी आदित्यनाथ

19_03_2017-yogi_adityanath_up

लखनऊ। चमोली में हुए हादसे को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक की थी. इसमें मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए थे. 

सीएम के आदेश पर तीन मंत्रियों को उत्तराखंड भेजा जा रहा है. यूपी के लोगों को लेकर ये लोग काम करेंगे. इस हादसे में उत्तर प्रदेश के कई मजदूर लापता हैं. यूपी सरकार ने दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए जो 1070 और 9454441036 हैं. हरिद्वार में यूपी के अधिकारी मॉनिटरिंग करेंगे. मॉनिटरिंग करने के लिए कमिश्नर और आईजी सहारनपुर हरिद्वार जाएंगे. राहत कार्यालय में सिंचाई विभाग और गृह विभाग के अधिकारी भी बैठेंगे. यूपी के रहने वाले मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार की तरफ से दो लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.

योगी सरकार ने दिया पीड़ितों की हर संभव मदद का भरोसा
यूपी सरकार ने कहा है कि उत्तराखंड आपदा के पीड़ित परिवारों के साथ हमारी की पूरी संवेदना है. सीएम योगी ने कहा कि पीड़ित परिवारों से जिला प्रशासन तत्काल भेंट कर आवश्यकतानुसार सहायता उपलब्ध कराए. पार्थिक शरीर को लाने एवं घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

क्या है रेस्क्यू ऑपरेशन की स्थिति?
उत्तराखंड के चमोली आपदा ने काफी इलाके उजाड़ दिए हैं. प्रशासन तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है. तपोवन की दूसरी सुरंग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिशें लगातार जारी हैं. बता दें, रेस्क्यू के दौरान 26 शव बरामद किए गए हैं, जबकि करीब 35 लोगों के अभी भी टनल में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. इसके अलावा, 171 लोग लापता बताए जा रहे हैं. जल्द ही रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षित वापस लाने की कोशिश की जा रही है.