फ्लोरेंस में छात्र-छात्राओं ने धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस
बदायूं।हर व्यक्ति के जीवन में शिक्षक की अहम भूमिका होती है । इन विचारों के साथ विद्यालय के प्रबंधक सरला स्वरूप ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया।


शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों के महत्वपूर्ण योगदान के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए फ्लोरेंस के छात्र- छात्राओं ने रश्मी रावत के निर्देशन में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया । इस इस अवसर पर विद्यालय के अनेक छात्रों ने अपने शिक्षकों को काड देकर सम्मानित किया एवं एवं स्कूल प्रबंधन ने इस अवसर पर उपहार देकर सभी शिक्षकों को सम्मानित किया

इस अवसर पर कक्षा-12 के छात्रों ने अपने कनिष्ठ छात्रों के साथ मिलकर उनके सम्मान में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया। विद्यालय की निर्देशिका रश्मी स्वरूप ने इस उपलक्ष्य में कक्षा 10 के टॉपर्स अर्जुन प्रताप सिंह, अभिषेक सिंह राठौड़, मिशिका एवं हर्षिता जुनेजा को ₹ 40000 की छात्रवृत्ति एवं चेक वितरित कर सम्मानित किया।

विद्यालय के प्रशासक कोपल राएजादे ने शिक्षकों व छात्रों को बधाई देते हुए सभी को शिक्षक दिवस का महत्व समझाया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक नवनीत कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन कक्षा-12 के छात्र-छात्राओं ने अत्यंत सुचारु रुप से किया तथा उनका साथ कक्षा-11 के छात्रों ने स्कूल का अनुशासन व नियंत्रण का कार्यभार संभाला। इस अवसर पर संस्कृति, अदिति, सार्थक, कशिश, अनन्या, अभय, जितिन, साहिल, मनीष कार्तिकेय आदि उपस्थित रहे।
