बदायूँ: जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजनन्तर्गत आयोजित किसान गोष्ठी के दूसरे दिन ग्राम पलिया झण्डा में मशरूम उत्पादन तथा ग्राम बरखेडा में स्थापित पाली हाउस में फसल की जानकारी प्राप्त करने हेतु कृषक भ्रमण दल की बस को झण्डी दिखाकर रवाना किया। भ्रमण दल में शामिल कृषकों को राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत गोपेश शर्मा, ग्राम बरखेडा द्वारा स्थापित पाली हाउस का भ्रमण कराया गया। किसानों को पाली हाउस के बारे में जानकारी दी गई तथा अनुदान के बारे में बताया गया। इसके बाद भ्रमण दल को ग्राम पलिया झण्डा में मशरूम उत्पादन करने वाले किसानों की मशरूम इकाई को दिखाया गया तथा मशरूम के उत्पादन व तकनीक के बारे में विस्तार से बताया गया। जिला उद्यान अधिकारी डा0 सुनील कुमार ने नई दिल्ली से आयीं रिचा सिंह एवं उनके साथी को भी पाली हाउस का भ्रमण कराया तथा मशरूम यूनिट को दिखाया। रिचा सिंह ने किसानों से मशरूम क्रय करने के संबंध में वार्ता की। इनके द्वारा बताया गया कि अगर किसान गुणवत्तायुक्त उत्पादन करते हैं, तो किसानों का मशरूम बाहर भेजा जा सकता है। यह जनपद के किसानों के लिये बहुत ही लाभकारी साबित होगा। भ्रमण दल के साथ उद्यान विभाग के एम0ए0 रिजवी व उमेश कुमार मौजूद रहे।