उझानी।थाना क्षेत्र के गांव फकीराबाद में दो फरवरी की सुवह सरसो के खेत में गांव के ही युवक का शव मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई थी।मृतक के बड़े भाई ने गांव के ही पांच युवको के खिलाफ हत्या की नामजद तहरीर दी थी।तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने पाँचो युवको के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया था।मौके पर पहुंचे एसएसपी संकल्प शर्मा ने पुलिस टीम गठित कर जल्द घटना के खुलासे की बात कही थी।पुलिस ने युवक की हत्या का आज खुलासा करते हुए गांव के ही दो युवको को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फकीराबाद निवासी देवेंद्र सिंह (19) पुत्र स्व० ख्यालीराम का 2 जनवरी मंगलवार की सुवह गांव के बाहर ग्राम टिमरूआ निवासी अखिलेश पुत्र रामभरोसे के सरसो के खेत में शव मिला था।मृतक के भाई पूरन ने गांव के ही लेखराज,जागन,गंगा सिंह,निरोत्तम पुत्रगण बाबूराम व थान सिंह पुत्र लेखराज के खिलाफ भाई की हत्या की नामजद तहरीर दी थी।तहरीर मिलने पर पुलिस ने पाँचो युवको के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया। देवेन्द्र की हत्या के बाद से सरगर्मी से जांच-पड़ताल में जुटे प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह,एसएसआई जयप्रकाश सिंह,एसआई जितेंद्र सक्सेना,कांस्टेबिल बन्टू चौधरी,कांस्टेबिल अंकुर चौधरी ने 6 फरवरी शनिवार की सांय गांव के ही रवि पुत्र भूपसिंह व राजेन्द्र पुत्र नन्हें लाल को वितरोई पुलिया के पास से गिरफ्तार कर कोतवाली ले आये। पुलिस पूछताछ में युवको ने देवेन्द्र की हत्या अबैध संवंधो के चलते करना बताया है।पुलिस ने दोनों युवको के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर युवको को जेल भेजा है।