सहसवान।थाना क्षेत्र के गांव निवासी राजस्थान भटटे पर अपनी पत्नी व भाई के साथ मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था।उसके भाई से उसकी पत्नी का विवाद हो गया।गुस्से में उसकी पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।परिजन उसे राजस्थान से अपने घर ला रहे थे कि रास्ते में ही विवाहिता की मौत हो गई।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कष्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। सोमवार की रात थाना सहसवान के ग्राम दांस रसूलपुर निवासी कर्रु अपनी पत्नी रेखा (35) व अपने छोटे भाई नन्दू के साथ राजस्थान के कस्वा शिवानी जिला चुरू में एक भटटे पर मजदूरी करते थे साथ ही उसके ससुरालीजन भी रहते थे किसी बात को लेकर देवर-भाभी में झगड़ा हो गया और रेखा ने गुस्से में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी।परिजन रेखा को लेकर गांव वापस आ रहे थे कि रास्ते में रेखा की मौत हो गई।रेखा की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। यहां बताते चलें मृतक रेखा के भाई वीरेंद्र ने बताया कि पुलिस उनकी एक नहीं सुन रही है।पुलिस ने दूसरे पक्ष से सांठ-गांठ कर रखी है।