संविदा कर्मी की करंट लगने से मौत, शटडाउन लेने के बाद भी चालू कर दी बिजली

06_02_2021-current1_21342366

वाराणसी। बिजली विभाग की लापरवाही से शनिवार को एक कर्मचारी की करंंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मामला सिगरा में नगर निगम के प्रधान कार्यालय के करीब बने बिजली के खंबे का है। दोपहर में बिजली के खंबे पर संविदा कर्मी रोहित बिंद (30) बिजली की लाइन ठीक कर रहा था। इसी बीच तार में करेंट प्रवाहित होने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर सिगरा थाने की पुलिस ने पहुंंचकर कर्मी के शव को अस्पताल में पोस्‍टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया।

हादसे के बाद परिजनों का रोरोकर बुरा हाल हो गया। कर्मचारियों के अनुसार रोहित बिजली की लाइन ठीक करने के लिए शटडाउन लेकर खंभे पर चढ़ा था लेकिन बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी गई। इसके लिए लाइन चाले करने वाले की ही पूरी जिम्‍मेदारी है। वहीं लोग पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक मुआवजे की मांग कर रहे थे, जानकारी पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन सभी को आश्‍वासन देकर शांत कराया और  शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। स्‍थानीय लोगों के अनुसार दोपहर में युवक बिजली की आपूर्ति को रोक कर पोल पर बिजली ठीक करने के लिए चढ़ा था। वह पोल पर चढ़कर खराब तार को ठीक कर ही रहा था कि अचानक बिजली का करंट प्रवाहित होने लगा और देखते ही देखते युवक की खंबे पर ही करंट से मौत हो गई। मौत होने की जानकारी होते ही क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और बिजली आपूर्ति रोककर युवक को खंबे से नीचे उतारा गया। जब तक उसे नीचे उतारा जाता तब तक उसने दम तोड़ दिया था। जानकारी होने के बाद परिजनों सहित अन्‍य सहकर्मी भी आक्रोशित हो गए। इसके बाद पुलिस ने आवश्‍यक कार्रवाई का आश्‍वासन देकर लोगों को शांत कराया।