अवैध तरीके से चल रहे मदरसों’ की जांच करेगी SIT
लखनऊ। जांच के दौरान एक RTI से जानकारी मिली कि मिर्जापुर में कुछ मदरसे अवैध तरीके से चल रहे हैं, जिन्हें पिछले कुछ सालों से सरकार की योजना का लाभ भी मिलता आया है. विशेष जांच दल (SIT) ने पाया कि मिर्जापुर और आजमगढ़ के 400 ऐसे मदरसों में जांच होगी, जहां उन्हें अनियमितता का शक है.
मदरसों पर लगे कईं आरोप
जानकारी के अनुसार मदरसों पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने सरकारी योजनाओं में घपला किया. मदरसों को सिर्फ कागज पर चलाने, अवैध रूप से चलाने, शिक्षक भर्ती में घपला, पढ़ने वाले छात्रों की संख्या में गड़बड़ी से लेकर मदरसों में शिक्षक और छात्रों के न होने तक के आरोप भी लगे. जांच टीम ऐसे ही कुले 400 मदरसों की जमीनी हकीकत का पता लगाएगी.
250 मदरसे आजमगढ़ से तो 150 मिर्जापुर से
जिन 400 मदरसों की जांच होगी, उनमें से 150 मिर्जापुर और 250 आजमगढ़ के हैं. इन्हीं मदरसों में पिछली जांच के दौरान के गड़बड़ी और अनियमितता की शिकायत मिली थी. जांच टीम ने बताया कि प्रत्येक मदरसे की जांच के लिए यहां पढ़ाने वाले शिक्षक और छात्रों का पुलिस थाना स्तर पर सत्यापन कराया जाएगा. इसके अलावा शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच भी होगी.
क्या मिला RTI में
मिर्जापुर में फाइल हुई RTI में खुलासा हुआ था कि शहर में 14 मदरसों को अवैध तरीकों से चलाया जा रहा हैं. जहां न तो कोई भवन बना है और न ही कोई मैनेजमेंट है. यहां तक कि ये मदरसे केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से करोड़ों रुपए की अनुदान राशि भी लेते आए हैं. रिकॉर्ड में इन मदरसों में शिक्षकों के नाम पर लाखों रुपए के मानदेय लेने की जानकारी भी मिली है. अब जांच टीम ही इस बात का खुलासा करेगी कि कितने मदरसे वैध है और कितने अवैध.
