गुर्राखेड़ा हनुमान मंदिर पर श्री राम नाम महायज्ञ अखंड पाठ आज से शुरू
बिल्सी। तहसील के गुर्राखेड़ा स हनुमान मंदिर पर श्री राम नाम महायज्ञ अखंड रामायण पाठ का भव्य आयोजन 6 फरवरी को होगा।कार्यक्रम में वृंदावन से पधारे पूज्य श्री श्यामासरन जी (राधे सरकार) के द्वारा महायज्ञ अखंड पाठ में प्रवचन सुनाएंगे। कार्यक्रम 6 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च तक चलेगा। 6 फरवरी को यज्ञ ध्वजा कार्यक्रम के तहत शोभायात्रा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा गुर्राखेड़ा हनुमान मंदिर से शुरू हो कर बेहटा जवी,उलैया, सीतापुर, सतेती, हैबतपुर सुंदर नगर होते हुए गुर्राखेड़ा हनुमान मंदिर पर पहुंचेगी।
