बदायूँ। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा,ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 यशपाल सिंह के साथ पुलिस लाइन एवं तहसील सदर में कोविड-19 वैक्सीनेशन का जायजा लिया। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी लाभाथियों को फोन करके वैक्सीनेशन कराया जाए, जिससे शतप्रतिशत टीकाकरण हो सके। लाभार्थियों से वैक्सीन लगवाने के उपरान्त डीएम ने उनसे हाल पूछा। डीएम ने निर्देश दिए है कि कोरोना टीकाकरण गाइडलाइन्स के अनुसार ही होना चाहिए। इसमें कतई लापरवाही न हो, साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए हर स्तर पर सतर्कता जरूरी है। कोविड-19 वेक्सीनेशन सेन्टर दहगवां में 02 पुरुषों एवं 82 महिलाओं कुल 84, उझानी में 17 पुरुषों एवं 89 महिलाओं कुल 106, तहसील सदर में 86 पुरुषों एवं 06 महिलाओं कुल 92, बिसौली में 101 पुरुषों एवं 02 महिलाओं कुल 103, वजीरगंज में 105 पुरुषों एवं 03 महिलाओं कुल 108, इस्लामनगर में 101 पुरुषों, पुलिस लाइन में 135 पुरुषों एवं 11 महिलाओं कुल 146, इन 07 स्थानों पर 547 पुरुषों एवं 193 महिलाओं कुल 740 फ्रंट वर्कर्स का टीकाकरण किया गया।