बदायूँ: राजकीय महाविद्यालय की एनएसएस की तृतीय द्वितीय इकाई डॉ भीमराव अंबेडकर इकाई का तीसरा एक दिवसीय शिविर ग्राम रसूलपुर बिलहरी में आयोजित हुआ। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल कुमार के नेतृत्व में सभी स्वयंसेवी ग्राम वासियों को सड़क सुरक्षा फिट इंडिया, मिशन शक्ति, जल संरक्षण, मलेरिया उन्मूलन एवं साक्षरता आदि विषयों पर जागरूक की किए।रसूलपुर के प्राथमिक विद्यालय तथा सामुदायिक भवन में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। स्वयंसेवी वापस महाविद्यालय में आकर बौद्धिक परिचर्चा कार्यक्रम में भाग लिए। बौद्धिक परिचर्चा को प्राचार्य डॉ परवेज शमीम, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल एवं डॉक्टर बबीता यादव ने संबोधित किया।कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल कुमार ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर अभिषेक यादव, ऋतिक कुमार सिंह, अंशुल कुमार, मुकुल राठौर, कुमारी सुंदरम, नीतू, बलराम यादव, अर्जुन सिंह यादव, भगवान सिंह,सूरज,प्रिंस सक्सेना, सुषमा शर्मा,प्रशांत,सूरज सिंह, दीक्षा, ज्योति, एकता,अमन कुमार आदि उपस्थित थे।