आकाशीय बिजली की आवाज से छत गिरी,हादसा टला

05BDN-54


बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव सुकटिया में बीती शाम हुई बरसात के साथ आकाश में चमकी बिजली से एक जर्जर मकान की छत अचानक गिर गई। जिससे यहां बड़ा हादसा होने से बच गया। मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गांव सुकटिया में बीते गुरुवार की शाम हुई बरसात में अचानक आकाश में तेज आवाज के साथ चमकी बिजली से गांव ​के गुलशेर पुत्र वंशीर खां के घर की
जर्जर छत अचानक तेज आवाज के साथ ​गिर गई। बताते है कि इस दौरान गुलशेर के प​रिवार के लोग इस जर्जर लिंटर के नीचे से कुछ देर पहले ही निकल गए थे। जिसके कारण वह बाल-बाल बच गए। वरना यहां एक बड़ा हादसा हो सकता था।