बिल्सी। नगर में माघ माह में हर वर्ष निकलने वाला संकीर्तन ब्रह्ममुहूर्त में प्रारम्भ होकर पूरे नगर में घूमकर बिजली घर के पास स्थित काली मंदिर पर सम्पन्न होता है। यह प्रक्रिया पौष कृष्ण एकादशी से प्रारंभ होकर प्रतिदिन 39 दिनों तक संकीर्तन प्रभात फेरी के रूप में जारी रहता है। जो 40वें दिन माघ शुक्ल बसन्त पंचमी के दिन भगवान कृष्ण एवं मां सरस्वती की सुंदर झांकी निकाली जाती है। आज संकीर्तन के 28वें दिन नगर के समाजसेवी दीपक माहेश्वरी बाबा ने अपने खैरी रोड स्थित आवास पर संकीर्तन टोली का जोरदार स्वागत कर चाय के साथ अल्पाहार कराया। संकीर्तन में दीपक माहेश्वरी, अजीत जैन, कपिल माहेश्वरी,संजीव माहेश्वरी, अमन माहेश्वरी, अनूप माहेश्वरी, अखिल मालपाणी, विपिन बाहेती, अरविंद कुमार, नरेन्द्र माहेश्वरी, डा. मदनबाबू गाँधी, डा. अमित माहेश्वरी, हेमंत माहेश्वरी, सुजल माहेश्वरी, लव माहेश्वरी, देवाशु माहेश्वरी आदि का विशेष सहयोग रहा।