राष्ट्रराग के तीसरे दिन नृत्य, फैंसी ड्रेस एवं स्वतन्त्र सेनानियों के चित्र पहचानो प्रतियोगिता हुई
बदायूं। बदायूं क्लब में इस वर्ष देश भर में मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत आयोजित राष्ट्रराग के तीसरे दिन बदायूं क्लब में नृत्य, फैंसी ड्रेस एवं स्वतन्त्र सेनानियों के चित्र पहचानो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन उल्लास के साथ मनाया गया। क्लब सभागार में स्वतंत्रता संग्राम को समर्पित आयेंद्र प्रकाश द्वारा डाक टिकट प्रदशर्नी एवं डॉ. अक्षत अशेष द्वारा जनपद के स्वतंत्रता संग्राम को समर्पित इतिहास एवं फोटो प्रदर्शनी का भी नगरवासियों ने उत्साह के साथ आनंद लिया, लोग बड़ी संख्या में क्लब जा कर इन प्रदर्शनी का आनंद ले रहे हैं।
आज मुख्य अतिथि बदायूं सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य रही, उन्होंने क्लब पहुंच कर सबसे पहले प्रदर्शनी का अवलोकन किया, इस अवसर पर उन्होंने डॉ. अक्षत अशेष और आर्येंद्र प्रकाश द्वारा अमृत महोत्सव के अवसर पर लगाई गए प्रदर्शनी के लिए बधाई देते हुए कहा की ये अनुकरणीय कार्य है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने प्रतियोगिताएं में प्रतिभाग करने बाले प्रतियोगियों को पुरुस्कृत करते हुए कहा के देश के आज़ादी का महत्त्व समझने के लिए बच्चों और युवाओं में ऐसे संस्कार पैदा करने होंगे जो उन्हें इनका महत्त्व जान्ने का अवसर देकर। आजादी के 75वे वर्ष में पूरा देश उल्लास और उमंग में बदायूं क्लब ऐसे कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग ले रहा है ये गौरव की बात है। कार्यक्रम में स्वतन्त्र संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा, हरसहायमल श्याम लाल सराफ के निदेशक सूर्य प्रकाश वैश्य, उ. प्र. पूर्व वाणिज्य कर सलाहकार समिति के सदस्य रजनीश गुप्ता, ब्लूमिंगडेल स्कूल की निदेशक पम्मी मेंहदीरत्ता उपस्थित रही।
इस अवसर पर नृत्य, फैंसी ड्रेस एवं स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र पहचानो प्रतियोगिता के प्रतियोगियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। नृत्य प्रतियोगिता में ने प्रथम, ने द्वितीय, ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में ने प्रथम, ने द्वितीय, ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र पहचानो प्रतियोगिता में ने प्रथम, ने द्वितीय, ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । निर्णायक के रुप में ब्रोनिका स्पेंसर एवं डॉ. पूनम गुप्ता उपस्थित रहीं। सभी का सम्मान हुआ।
इस अवसर पर क्लब के भाजपा जिला महामंत्री शारदाकांत, सचिव डॉ अक्षत अशेष, दीपक सक्सेना, सक्सेना, मनीष सिंघल, संजय रस्तोगी, अनूप रस्तोगी, ई नरेश शंखधार, विकास आहूजा, रुपिंदर सिंह लाम्बा, आशा राठौर, योगेंद्र सहाय, रिचा अशेष, योगेंद्र सहाय, रुपेन्दर शाक्य, अनिल शर्मा, सुमित गुप्ता, डॉ भास्कर शर्मा, प्रदीप शर्मा, राहुल चौबे, अब्बासी, मंजीत खन्ना, राजीव भारती, सिम्मी नाजिर, आर्येन्द्र प्रकाश, इकबाल असलम, सुशील शर्मा, सुमित मिश्रा आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक सचिव रवींद्र मोहन सक्सेना ने किया एवं अनूप रस्तोगी ने आभार व्यक्त किया।
आज आजादी का अमृत महोत्सव के तृतीय दिवस पर बदायूं क्लब बदायूं में आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्न प्रकार रहे,प्रथम चित्र पहचानो प्रतियोगिता में पावनी वैश्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, काव्या वैश्य एवं अनुकल्प शाक्य ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया,उदित गोयल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। द्वितीय फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में मुहीब उल्ला खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,खदीजा एत्माम खान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं अवनी गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।