बिल्सी में कालेज में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं बिल्सी। नगर के महाराणा प्रताप राजकीय पीजी कालेज में आज शुक्रवार को हिंदी विभाग परिषद के तत्वावधान में विभिन्न परिषदीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें स्वरचित कविता प्रतियोगिता में सोनी चौहान-प्रथम, विनीता यादव-द्वितीय स्थान, सौम्या माहेश्वरी, अशफाक अली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में विनीता यादव- प्रथम, सोनी चौहान-द्वितीय, अंशिका माहेश्वरी और डॉली ने तृतीय स्थान पाया। वही क्विज प्रतियोगिता में सोनी चौहान- प्रथम, विनीता यादव-द्वितीय एवं मोनिका-तृतीय स्थान प्राप्त किया। यहां एक सेमिनार भी आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने हिंदी की वर्तमान स्थिति एवं संभावनाओं पर अपने पत्र प्रस्तुत किए। महाविद्यालय की प्राचार्या डा.वसुधा श्रीवास्तव ने परिषदीय प्रतियोगिताओं में विजय रहे छात्र-छात्राओं को अपना शुभाशीष प्रदान करते हुए कहा कि जीवन को विजयी बनाने का कार्य शिक्षा से ही संभव है। शिक्षित होकर आप अपना और समाज का विकास कर सकते हैं। इस मौके पर विभागाध्यक्ष आराधना वर्मा, शाहबुद्दीन अली खां, डा. डॉली, डा. सतीश सिंह यादव, डा.पंकज कुमार सिंह, अब्दुल रईस, सुभाष बाबू, सूरजपाल, सुधाकर, शालिनी, मोनिका, मधु, प्रियंका आदि मौजूद रहे।