बिल्सी। महाराणा प्रताप राजकीय पीजी कालेज में आज गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसका प्राचार्य डॉ वसुधा श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होने कहा कि शिक्षा के साथ.साथ छात्रों अन्य प्रशिक्षण भी आवश्यक है। उसमें आप के विकास के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना बहुत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ पंकज कुमार सिंह ने सभी स्वयंसेवकों को कौशल विकास तथा स्किल डेवलपमेंट के बारे में विस्तार जानकारी दी। स्वयंसेवकों ने कालेज परिसर में श्रमदान किया। इस मौके पर शाहबुद्दीन अली खानए डॉलीए सतीश सिंह यादवए आराधना वर्माए अब्दुलए सुभाष बाबूए पुष्पेंद्र पालए अर्जुन कुमारए अजीत सिंहए उमेश यादवए संजय कुमारए गौरव श्रीवास्तवए अदिति शर्माए शालिनी रानीए तान्या शर्माए प्रियंकाए शिवानी माहेश्वरीए धीरजए मोहित झाए प्राचीए विनीताए सोनी चौहान आदि छात्र.छात्राएं मौजूद रहे।