बिल्सी। बिसौली रोड स्थित पदमांचल जैन मंदिर पर आज गुरुवार को अरिहंत वृक्षारोपण समिति के तत्वावधान में समिति के नगराध्यक्ष राघव गुप्ता ने अपने बीस वें जन्मदिन पर यहां पंहुचकर औषधीय और छायादार पौधे लगाए। उन्होंने केक न काट कर पौधे लगाने पर जोर दिया। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि वह अपने जन्मदिन पर केक न काट कर अपने आसपास खाली पड़े स्थानों पर अधिक से अधिक से पौधे लगाकर प्रकृति का कर्ज उतारे। उन्होने कहा कि प्रकृति ही है जो बगैर भेदभाव के सभी को जीने के लिए आक्सीजन उपलब्ध कराती है। इसलिए प्रकृ्ति को सुरक्षित बनाने के लिए पौधो को जरुर लगाएं। वर्तमान समय में पेड़ों की हो रही अंधाधुंध कटाई के कारण हमारा वायु मंडल लगातार दूषित होता जा रहा है। उन्होने सभी से शुभ अवसरों पर कम से कम एक पेड़ लगाने की अपील की है। इस मौके पर संस्थापक प्रशान्त जैनए प्रतीक शर्माए ग्रीश शर्माए राघव गुप्ताए हिमांशु ठाकुरए अनुज शर्माए प्रतीक शर्माए अतुल सक्सेनाए भरत कोहली मौजूद रहे।