न्यूरिया। घर के आंगन में सो रही महिला को सर्प ने डसा मौके पर हुई घटना थाना न्यूरिया के ग्राम टांडा बिजैषी एडबारा की है मृतिका विना महतो पत्नी राजकुमार उम्र 48 वर्ष के पुत्र राजीव कुमार के अनुसार जुलाई 23 की रात गर्मी अधिक होने के कारण सारा परिवार घर के आंगन में जमीन में सो रहा था इसी बीच रात में ही सर्प विना महतो के हाथ उंगली में सर अपने काट लिया काटते ही उसे बेचैनी होने लगी उन्हें शोर मचाया परिवार वाले नींद से जाग गए और देखा कि सर्प कुछ पूरी पर बैठा था कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई घटना की सूचना तत्काल न्यूरिया पुलिस को दी पुलिस ने शव को अपने में लेकर पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है परिवार में रो रो कर बुरा हाल मृतिका का परिवार अधिक निर्धन है पति मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता है मृतक के तीन बच्चे थे रिपोर्टर सुमित राठौर