बदायूं। जिला कांग्रेस कार्यालय बदायूं पर लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओंकार सिंह के नेतृत्व में दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित कर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा कि बाल गंगाधर तिलक एक ऐसे पुरुष थे जिन्होंने स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है को लेकर अंग्रेजो के खिलाफ बहुत बड़ा आंदोलन खड़ा किया जिससे कि अंग्रेजों की जडे हिल गई थी आज हमारे दूसरे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परम श्रद्धेय पंडित चंद्र शेखर आजाद जिन्होंने अंतिम सांस तक लडते हुए अंग्रेजो के खिलाफ हुए अपने आप को शहीद किया और एक नारा उन्होंने दिया आजाद है आजाद रहेगा और उस समय के युवाओं ने उनके पद चिन्हों पर चलते हुए देश की आजादी में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हमें अपने पूर्वजों पर गर्व है जिन्होंने देश की आजादी के लिए हर तरीके की लड़ाई लड़ी इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष श्री सुरेश राठौर ,महासचिव श्री राम रतन पटेल, सुरेंद्र पाल, दिनेश गौड़, शराफत मियां, हसन खान ,प्रेमपाल ,वीरेश यादव आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।