बदायूँ। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया व अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) बदायूँ द्वारा संचालित आसरा आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर निधि (पी0एम0 स्वनिधि) योजना, मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन वस्ती विकास योजना एवं अन्य योजनाओं के सम्बन्ध में शासी निकाय की बैठक आयोजित की। बुधवार को कलैक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने समस्त अधिशासी अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देशित किया है कि पी0एम0 स्वनिधि योजनान्तर्गत प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत ऋण वितरण कराकर लाभार्थियों को लाभान्वित कराया जाये तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत परियोजना अधिकारी डूडा को लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत आवासों को शीघ्र ही पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिये गये। बैठक में जिला अग्रणी प्रबन्धक, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0, जिला सेवायोजन अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, समस्त अधिशासी अधिकारी, अन्य अधिकारीगण व समस्त डूडा स्टाफ आदि उपस्थित रहे।