मदर एथीना के 41 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर बोर्ड रिजल्ट में मारी बाजी

????????????????????????????????????
स्पर्श रस्तोगी व समृद्धि गुप्ता रहे प्रथम स्थान पर
85 प्रतिशत से अधिक 72 विद्यार्थियों ने प्राप्त किये अंक
गणित, फिजिक्स, एकांउटेंसी, बिजनेस स्टडीज, विज्ञान, हिंदी आदि विषयों में 100/100 अंकों की भरमार।
विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने इस ऐतिहासिक रिजल्ट के लिए सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बधाई दी।
बदायूं। मदर एथीना स्कूल में कक्षा-12वीं के परिणाम घोषित होने के बाद ही एक खुशी और जश्न का माहौल बन गया। हमेशा की तरह इस बार भी मदर एथीना स्कूल के विद्यार्थियों ने जिले में स्कूल के सम्मान और गौरव को प्रतिस्थापित किया है।

इस वर्ष विद्यालय के स्पर्श रस्तोगी ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्पर्श रस्तोगी ने गणित में 100/100, फिजिक्स एवं कम्प्यूटर साइंस में 99/100, कैमिस्ट्री में 97/100 अंक प्राप्त किए। इसके अलावा मान्या गुप्ता ने एकाउंटेंसी में 100/100 एवं उदिशा गुप्ता ने बिजनेसस्टडीज में 100/100 अंक प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। इसके साथ ही फिजीकल एजूकेशन में पाँच विद्यार्थियों ने 99 अंक प्राप्त किए तथा फिजिक्स, कम्प्यूटर साइंस एवं कैमिस्ट्री में कई विद्यार्थियों ने 99 एवं 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।



विज्ञान वर्ग में विद्यालय के टॉप तीनमें स्पर्श रस्तोगी 97.2ः, अनंत शंखधार दूसरे स्थान पर 95.6ःवतीसरे स्थान पर देव राठी 94.87ःअकों के साथ रहे।अमन प्रिय गौतम,अजीत सिंह, आस्थामाहेश्वरी, मांडवी चौहान, अंबिका शर्मा, आयुषी पाल एवं शिमाइल खान के साथ रिंकी बघेल आदि विद्यार्थियों ने गणित में 100/100, 99/100, फिजिक्स, कम्प्यूटर साइंस, फिजीकल एजूकेशन जैसेविषयों में 99/100 अंक प्राप्त करसंयुक्त रूप के साथ विद्यालय का गौरव बढ़ाया।इसके अलावा वाणिज्य वर्ग में प्रियांशी यादव, शिज़ा हसन, मान्या गुप्ता, महक अग्रवाल, शिवी गुप्ता, उदिशा गुप्ता ने एकाउंटेंसी, बिजनेसस्टडीजजैसेविषयों में 100/100 एवं 99/100 अंक प्राप्त कर विद्यालय के कीर्तिमान को शिखर पर पहुँचाया।
विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बड़े ही हर्ष और आनंद के साथ विद्यालय के टॉपर स्पर्श रस्तोगी को और उसके परिवार को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने अन्य सभी बच्चों को भी परीक्षा में सफल होने पर बधाई देते हुए उनके बेहतर भविष्य हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।
