एच0पी0 इण्टरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों का ऑल इंडिया सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा 2022 में शानदार प्रदर्शन

एच0पी0 इण्टरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों का ऑल इंडिया सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा 2022 में शानदार प्रदर्शन
बदायूं। आज केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित किए गए कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम के अनुसार दातागंज रोड पर स्थित एच0पी0 इण्टरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं का परिणाम विद्यालय प्रबन्धन, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों की आशा से कहीं अधिक हर्षदायी, सुखद रहा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विल्सन राजन ने बताया कि इस वर्ष हमारे स्कूल का परिणाम हर्षदायी रहा, जिसमें –






1 स्तुति गुप्ता 93 प्रतिशत अंक (प्रथम स्थान)
2 यश राठौर 93 प्रतिशत अंक (प्रथम स्थान)
3 आयुष गुप्ता 92 प्रतिशत (द्वितीय स्थान)
4 आरव वैश्य ने 89.6 प्रतिशत (तृतीय स्थान)
5 एंजलीना सुशैन विल्सन 88.8 प्रतिशत
6 हर्ष शर्मा 88.4 प्रतिशत
7 शुभी वार्ष्णेय 85.4 प्रतिशत
अंक प्राप्त कर विद्यालय की गरिमा को बढ़ाया है।
उन्होने उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि मैं आप सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ तथा मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी आप सभी अपने विद्यालय, देश और अपने माता-पिता का गौरव बढ़ायेंगे।
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष हरप्रसाद सिंह पटेल ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हर बार की तरह ही इस बैच ने भी बेहतरीन परिणाम दिए हैं उन्होने कहा कि यही बच्चे देश की प्रगति का हिस्सा बनेंगे।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक शिवम पटेल ने इस अवसर पर उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि सभी योग्य एवं प्रतिभावान विद्यार्थी भविष्य में भी यशस्वी होंगे।
निदेशिका सेजल पटेल ने भी उत्तीर्ण छात्रों एवं अच्छे परिणाम के लिए शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि योग्य शिक्षक एवं होनहार विद्यार्थी सभी मिलकर इसी तरह विद्यालय की गरिमा बढ़ायेंगे।
विद्यालय के प्रशासक संदीप पाण्डेय ने शिक्षकों को अच्छे परिणाम के लिए बधाई दी तथा छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी इसी तरह जीवन पथ पर प्रगति की ओर अग्रसर रहें।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष हरप्रसाद पटेल, प्रबन्ध निदेशक शिवम पटेल, निदेशकगण यादवेन्द्र पटेल, गजेन्द्र पटेल, तीर्थेन्द्र पटेल एवं निदेशिका सेजल पटेल ने छात्रों को बधाई देते हुए उत्साहवर्धन किया।