बदायूं। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा एवं उप जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह के साथ ग्राम दुधारी में मुन्ने खाँ पुत्र नत्थू खाँ के मत्स्यपालन तालाब का निरिक्षण किया। मत्स्यपालक ने अवगत कराया कि उनका चयन 2020-21 की प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना में हुआ है। उन्होंने 0.500 हे0 भूमि में तालाब निर्माण का कार्य लाभार्थी अंश से पूर्ण कर लिया है तथा मत्स्य बीज संचय कर प्रारम्भ किया गया है। उनकी मछली 6 माह में 750 ग्राम तक-900 ग्राम पहुँच गयी है तथा विभागीय परामर्श से मत्स्य पालन अच्छे ढंग से चल रहा है। डीएम ने मत्स्यपालक को सुझाव दिया कि 3 किलोवाट का सोलर प्लांट लगवाएंगे तो अनुदान भी मिलेगा और तालाब में पानी भरने आसानी होगी, जिससे अच्छा मत्सपालन होगा और अधिक मुनाफा होगा।