दातागंज- दातागंज तहसील बार के महासचिव अजय कुमार गुप्ता एडवोकेट के पिछले महीने माता श्रीमती ज्ञानमती गुप्ता सेवानिवृत्त शिक्षिका का निधन हो गया था आज आंवला संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद कुंवर सर्वराज सिंह दातागंज उनके आवास मोहल्ला अरेला कस्बा दातागंज में पहुंचे उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी दुख की घड़ी में परिवार को दुख सहने की क्षमता प्रदान करें वह हर संभव मदद का आश्वासन दिया ज्ञात रहे कुंवर सर्व राज सिंह के अजय गुप्ता बेहद करीबी हैं जितने भी चुनाव कमर्शियल राज सिंह किसी दल से लड़े अजय गुप्ता उनके हमेशा साथ रहे हैं उनके पारिवारिक रिश्ते हैं ऐसे में सर्वराज सिंह का उनके यहां आना आज चर्चा का विषय बना उनके साथ अखिलेश चौहान हरवंश किशोर मिश्रा बृजेश मिश्रा सहित आधा दर्जन लोग थे