अतिक्रमण पाए जाने पर 500 रुपए ही जुर्माना होता था, लेकिन अब 5000 रुपए का अर्थदंड लगेेगा

hhhgh
previous arrow
next arrow

हिसार।  अतिक्रमण पाए जाने पर 500 रुपए ही जुर्माना होता था, लेकिन अब 5000 रुपए का अर्थदंड लगेेगा. इसको लेकर शहर में जागरुकता अभियान भी शुरू कर दिया गया है. बताया गया है कि हिसार शहर में कई जगहों पर अवैध अतिक्रमण किए जाने के कारण सड़कें संकरी हो गईं हैं. शहर के मेन बाजार राजगुरु मार्केट से लेकर शहर के अन्य बाजारों में दोनों तरफ पटरियों पर अतिक्रमण कर लिया गया है.

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow

शहर में अतिक्रमण की समस्या दिन- प्रतिदिन विकराल होती जा रही है. सडक़ किनारे से लेकर फुटपाथ तक दुकानदारों, रेहड़ी और फड़ संचालकों ने अपनी मनमानी से अतिक्रमण किया है. जिसके कारण शहर में कई जगहों पर सडक़ जाम की स्थिति भी बनती जा रही है. ऐसा नहीं है कि नगर निगम की टीम पहले अतिक्रमण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. कार्रवाई के बाद भी अतिक्रमणकारी मानने को तैयार नहीं है. व्यापारियों ने सडक़ों को सिमटा दिया है. फुटपाती दुकानदारों ने भी सडक़ पर दुकानें जमा रखीं हैं. नगर निगम इसको लेकर अब नए तरीके से प्लान कर तैयार कर रहा है. उसने इस पर कार्रवाई करने का रोडमैप तैयार किया है.

अब लगेगा इतना जुर्माना

अतिक्रमणकारियों में डर पैदा करने के उद्देश्य से हिसार नगर निगम सख्ती बरतने के मूड में आ गया. नगर निगम ने 500 रुपये जुर्माना राशि को बढ़ाकर 5 हजार रुपये कर दिया है. दस गुणा जुर्माना लगाने से पूर्व नगर निगम की टीम मंगलवार से शहर में जागरुकता अभियान शुरू कर रही है. इसको लेकर शहर में घूम घूमकर लोगों को चेतावनी जारी कर दी गई है. शहर के व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए जा रहे हैं. जागरुकता अभियान के बाद नगर निगम की तहबाजारी टीम जुर्मान की कार्रवाई करेगी. यहीं नहीं अब सडक़ या सरकारी जमीन पर जरनेटर रखकर अतिक्रमण करने वालों पर भी इसी जुर्माना राशि के तहत कार्रवाई की जाएगी. कार्यकारी अधिकारी अमन ढांडा ने जागरुकता अभियान के लिए तहबाजारी टीम इंजार्ज सुरेंद्र वर्मा और सुरेंद्र शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी है. ये अधिकारी लोगों से संपर्क कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दे रहे हैं. नगर प्रशासन ने इसको लेकर अलाउंस भी कराना शुरू कर दिया है. एक बार चेतावनी देने के बाद अतिक्रमण नहीं हटने पर दस गुना जुर्माना यानि 5000 रुपए की पर्ची थमा दी जाएगी.

पार्किंग भी हुई अतिक्रमण का शिकार

हिसार में अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं. पीएलए मार्केट में व्यापारियों व ग्राहकों के वाहनों के लिए पार्किंग बनाई गई. एचएसवीपी के स्टाफ की मिलीभगत कहें या अन्य कोई कारण शहर के सेक्टरों की पार्किंग अतिक्रमण की चपेट में है. पीएलए पार्किंग में दर्जनों रेहड़ी व फड़ संचालकों का कब्जा हो गया है, जिसके कारण वाहन चालक मुख्य सडक़ पर अपने वाहन खड़े करने को मजबूर हैं. प्रशासन की लापरवाही के कारण प्रतिदिन शहर की मैन सडक़ पर बार बार जाम लगता रहा है. यहीं हालात सेक्टर-14 में है। मार्केट कमेटी के किसान रेस्ट हाउस के सामने सेक्टर-14 मार्केट में फुटपाथ व पार्किंग स्थल पर रेहड़ी वालों के कब्जे हैं. शहर में कई जगहों पर जाम लगा रहता है. लोगों को इस कारण भारी परेशानी हो रही है. इसी को लेकर नगर प्रशासन कार्रवाई करने के मूड में आ गया है.

जनरेटर रखने पर होगी कार्रवाई

नगर निगम प्रशासन की ओर से कहा गया है कि सडक़ पर यदि जनरेटर रखा गया है तो वह भी अतिक्रमण है ऐसे में जनरेटर रखकर अतिक्रमण करने वालों पर भी 5 हजार रुपये का जुर्माना किया जाएगा. सडक़ या सरकारी जमीन पर जनरेटर रखने वालों पर भी नगर निगम की टीम कार्रवाई करेगी. व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए जागरुक करने अभियान शुरू कर दिया गया है.

WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights