सहसवान -अधीक्षण अभियंता सुशील गर्ग अधिशासी अभियंता प्रवेश कुमार के लगातार प्रयास अधिक से अधिक छूट का लाभ उठाएँ बिधूत उपभोका अधिशासी अभियंता प्रवेश कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुबीधाओं को ध्यान मे रखते हुए रविवार को भी ओफिस खुले रहेंगे प्राइवेट संस्थान व ओधोगिक उपभोक्ताओं को सौ प्रतिशत सरचार्ज माफी का लाभ दिलाने हेतू इकत्तीस जनवरी रविवार को अंतिम दिन खंड उपखंड कार्यालय व समस्त केश कलेक्शन सेंटर खुले रहेंगे । सभी उपखंड अधिकारी ,अवर अभीयंता ,तकनीशियन को निर्देशित किया गया है की उपभोकताओ को शत प्रतिशत छूट का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें । शुक्रवार की देर शाम सहसवान बिधूत उपकेंद्र पर पहुंचे अधीक्षण अभियंता सुशील गर्ग अधिशासी अभियंता प्रवेश कुमार ने किसानो और उपभोक्ताओं की बिधूत बिल संबंधी समस्याएँ सुनी और दर्जन भर लोगों की बिल समस्याओं को देर शाम तक उपकेंद्र पर रुककर समाधान करा दिया जिसके चलते लोगो ने प्रसन्नता व्यक्त की इसी के साथ ही एसडीओ सतेन्द्र कुमार लगातार देर शाम तक उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं । एसडीओ ने बताया कि शनीवार को करीब दस लाख की वसूली की गई । उन्होने उपभोक्ताओं से अपील की रविवार को योजना अंतिम मूलधन का तीस प्रतिशत धनराशि जमा कराकर अपना रजिशटेशन अवश्य करा लें जिससे शतप्रतिशत छूट का लाभ मिल सके ।