सहसवान – पुलिस ने दो मांस तस्करो को प्रतिबंधित पशुओं का बध कर मांस काटकर बेचते दबोचा दो आरोपी झाड़ियों का लाभ उठाते हुए फरार हो गए । आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पच्चीस किलो मांस पशुओं के अवशेष तमंचा कारतूस मांस काटने के उपकरण बरामद किए चारो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो को जेल भेजा । कोतवाल पंकज लवानिया को शुक्रवार की शाम करीब तीन बजे मुखिबिर से सूचना मिली कि ईदगाह के पास कुरेशियों वाले कव्रिस्तान के कोने मे स्थित खाली प्लाट मे मांस तस्कर प्रतिबंधित पशुओं का मांस काटकर बेच रहे हैं । कोतवाल पंकज लावानिया ने पुलिस टीम गठित कर पुलिस बल के साथ छापा मारा पुलिस को आता देख मांस तस्करों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया जिससे बाल बाल बचे पुलिस कर्मी पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से दो मांस तस्करों को दबोच लिया जबकि दो आरोपी झाड़ियों का फायदा उठाते हुए फरार हो गए । मौके से पुलिस ने प्रतिबंधित पशुओं का पच्चीस किलो मांस एक तीन सो पंद्रहबोर का तमंचा कारतूस और मांस काटने के उपकरण प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष बरामद किए । पुलिस पुंछताछ मे आरोपियों ने अपने नाम गुलबहार उर्फ बबलू पुत्र बाबू कुरैशी नि0 ग्राम अमनपुर थाना सहसवान परवेज पुत्र रफीक नि0मौ0 पठान टोला बताए । जबकि दो आरोपी रफीक पुत्र फकीर, सोहेल पुत्र रफीक निवासी मौ0 पठान टोला पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए । पुलिस चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी गुलबहार और परवेज़ को जेल भेज दिया । फरार आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी हेतू दबिशे दे रही है ।