बदायूं।“किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी“ के तहत कृषि कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं कृषि विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित फसल बीमा पाठशाला का अटल विहारी वाजपेई सभागार कलेक्ट्रेट परिसर बदायूँ मे इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी के साथ आयोजन हुआ। कृषि मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा लाइव प्रसारण के माध्यम से केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने देश भर से ऑनलाइन के माध्यम से जुड़े किसानो से फसल बीमा के बारे मे विस्तृत चर्चा की, जिसे कार्यक्रम में मौजूद कृषकों ने देखा। किसानो को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि “किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी“ के तहत किसानों को फसल बीमा की सही और पूरी जानकारी देने के लिए फसल बीमा पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना की सही जानकारी ही आपको उस योजना का लाभ दिला सकती है इसी लिए फसल बीमा कम्पनी और जनसेवा केन्द्र के सहयोग से कृषि विभाग द्वारा फसल बीमा पाठशाला का आयोजन देश भर के सभी गाँव में हुआ है। इसी क्रम मे पाठशाला मे जिलाधिकारी दीपा रंजन ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा निरन्तर किसानो को जागरूक करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहते है, किसान फसल बीमा की जानकारी जरूर रखें, जिससे कि क्षति होने पर उससे लाभ ले सके। उपकृषि निदेशक रामवीर कटारा ने फसल बीमा के साथ किसान सम्मान निधि की जानकारी देते हुए बताया कि 1 मई से अगले दो माह तक प्रत्येक गांव मे कैम्प लगाकर सम्मान निधि के पात्र अपात्र किसानां का डाटा चस्पा किया जायेगा। सभी लोग इसका लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी दुर्गेश सिंह, फसल बीमा जिला प्रबंधक निखिल चतुर्वेदी, जनसेवा केन्द्र जिला प्रबंधक शोभित माहेश्वरी, कृषि वैज्ञानिक उझानी डॉ0 आनन्द प्रकाश, धनवीर सिंह एसएमएस, शैलेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र दीक्षित, अमित कुमार तिवारी, मनोज यादव, सचिन सिंह, गगन पटेल, पुष्पा यादव, गोलू यादव, शहनवाज खान एवं ज्यादा कृषक उपस्थित रहे।